शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

Multi Currency in Tally

 

 

Multi Currency in Tally

Multi Currency in Tally क्या है? Tally में Multi-Currency का उपयोग कैसे कर शकते है?

तो आईए इस ब्लोँग में हम Multi Currency in Tally के बारे में शीखेंगे। Tally Software हमें Indian Currency के अलावा दुसरे देशो की Currency में भी एन्ट्री करने की सुविधा देता है। हम Multi Currency का तब उपयोग करेगें जब हम दुसरे देशो से माल-सामान या कोई सेवा खरीद रहे हो या बेच रहे हो। उदाहरण के तोर पर अगर हम अमरीका से कोई माल-सामान या सेवा खरीद रहे है तो हम अमरीका को Indian Currency मे पेमेन्ट नहीं कर शकते हमे उसे American Currency मे पेमेन्ट करना होगा यानी के डोलर में पेमंन्ट करना होगा। तो हम आज ईस ब्लोँग में Multi Currency in Tally की एन्ट्री कैसे करते है यह शीखेंगे।

Multi Currency in Tally


Multi Currency in Tally

Step-1 Create Company

Step -2 Tally Prime में Multi Currency Create करने के लीये Gateway of Tally में Create में जाकर Currency पर क्लीक करे।

अब Currency Create करे।


Currency

Currency Create


अब ईस तरह से अलग अलग देशो की Currency Create करे।

Tally Prime में Pound के symbol के लीये ALT + 156 press करे।

Tally Prime में Yen के symbol के लीये ALT + 0165 press करे।

Tally Prime में Euro के symbol के लीये ALT + 0128 press करे।

Tally Prime में Dollar के symbol के लीये Shift + 4 press करे।

ईस तरह से आप Tally Prime में अलग अलग तरह की Currency Create कर शकते है।

Step-3 अब आपकोRate of Exchange डालने के लीये Gateway of Tally मे Alter में Rate of Exchange में जाना है।

Rate of Exchange में Std Rate को मतलब होता है फीलहाल 1 Dollar, Pound, or Yen के सामने India मे कीतन रूपे चल रहे है, मतलब यह है की अगर आप को एक डोलर लेना है तो कितने रूपे देने पडेगें। स्टान्डड रेट हमेशा बदलता रहेता है ईसलीए हम यहां Selling Rate और Buying Rate फीक्स कर सकते है।

Buying Rate



Step-4 Ledger Creation

            अब हमे Ledger Create करने है ओर जीस देश से हम माल खरीद रहे है या बेच रहे है उस देश का नाम और उसके स्टेट का नाम डालना है।

Ledger Create करते वक्त हमे F12 Configure मे जाकर Use Currency for Bank / Cash Ledger को YES करना है, ओर Ledger मे Currency of ledger के सामने उस देश की Currency डालनी है।

Currency of ledger



 

अब हमको Purchase or Sales ledger Create करने है, ओर उसमे Currency of Ledger  में Rupees रखना है।

Step-5 Voucher Entry

            अव हम Tally Prime में Purchase or Sales की Entry करेंगे। एक उदाहरण के जरीये हम Purchase or Salesकी Entry करेगें।

उदा. American Watch Shop के पास से हम HMT Watch 50 PCS $ 209 में खरीद रहे है, ओर उसी HMT Watch 50 PCS को Germany की कपंनी Germany Watch Shop को € 215 में बेच रहे है। तो आईए ईस उदाहरण की Entry हम Tally Prime में करके देखते है। American Watch Shopऔर Germany Watch Shop नाम के दो Ledger बनाने है, ओर HMT Watch के नाम से Inventory बनानी है। उसके बाद Purchase or Sales में Entry करनी है।

Purchase Entry


Purchase की Entry करते वक्त Rate में हमे $ की नीशानी लगानी है।Purchase की Entry करते वक्त हमे Rate of Exchange बतायेगा। जो आप नीचे दी गई image में देख शकते है।

Rate of Exchange

यहां Rate of Exchange में एक डोलर के कीतने रूपीये होते है वह दीखायेगा।



ईसी तरह हमे Sales की एन्ट्री करने है जीसमे Rate में हमे € की नीशानी लगानी है।

Purchase or Salesकी Entry करने के बाद Payment or Receipt की Entry करनी है।

Payment or Receipt की Entry के बाद हमे Gateway of Tally में Balance Sheet में जाना है। जहां पर हमे Unadjusted Forex Gain/Loss देखने मीलेगा।

Unadjusted Forex Gain/Loss



आप ने इस लेख में अब Multi Currency in Tally क्या है यह शीखा और Tally Multy Currency की एन्ट्ररी कैसे करते है यह भी शीखा अब हम Multy Currency की प्रैक्टिस के लिए आप हमारे ब्लॉग Multi-Currency Example in Tally Prime और 2nd Example of Multi-Currency in Tally Prime पर जाकर प्रैक्टिस कर शकते है। 



FAQ

Que:-1 टैलीप्राइम में Multi Currency को कैसे इनेबल किया जा सकता है?

Ans:- टैलीप्राइम में Multi Currency को कैसे इनेबल करने के लीये नीचे दीये गए स्टेप फोलो करने है।

Create Company
Gateway of Tally में Create में जाकर Currency पर क्लीक करे।

Que:-2 टैली में मल्टीपल करेंसी क्या है?
Ans:- Tally Software हमें Indian Currency के अलावा दुसरे देशो की Currency में भी एन्ट्री करने की सुविधा देता है। हम Multi Currency का तब उपयोग करेगें जब हम दुसरे देशो से माल-सामान या कोई सेवा खरीद रहे हो या बेच रहे हो।

Que:-3 Tally में pound के symbol के लीये कोनसी शोट-कट की होती है?
Ans:- Tally में pound के symbol के लीये Alt + 156 शोट-कट प्रेस करनी होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for Your Comment !!!