शनिवार, 22 जनवरी 2022

Memo Voucher in Tally

 

Memo Voucher in Tally

Memo Voucher in Tally क्या है?

Memo Voucher in Tally कया है? ओर Tally Prime में हम Memo Voucher की Entry केसे कर शकते है? टेली में Inventory ओर Accounting Voucher के अलावा Memo Voucher भी होते है। आज हम ईस ब्लोगमे उसी Memo Voucher के बारे में बात करेगें। Memo Voucher का उपयोग Tally Prime में कुछ एसी Entry करने के लीये कीया जाता है जीस की कोई भी Effect हमे Balance Sheet ओर Profit or Loss A/c पर नही लानी है। ईस तरह की Entry करने का मकसद कुछ एसे Expanse के Transactions है जो हमे कुछ समय के लीये याद रखने है जब तक उस Expanse की पुरी डीटेल हमे नही मील जाती। ईस तरह के Transactions को हम एक उदाहरण के जरीये समज ते है। उदाहरण के तौर पर आपकी कंपनी कुछ Employee को Product की Training के लीये कीसी दुसरे शहर मे भेज रही है, बहां पर जाने आने के लीये, रहने खाने के लीये आप उन्हे 25000 रुपये दे रहे हो। अब ईस 25000 रूपये को कंपनी के Employee ने कहां पर खर्च कीये ईस का ब्योरा वह आपको टेनीगं खतम करे के आने के बाद ही दे शकता है। तब तक आपको ईस Transactions को याद रखने के लीये आप  Tally Prime मे दीये गए Memo Voucher के एक Voucher Memorandum Voucher मे ईस की Entry कर शकते हो। ईस तरह की एन्टरी की आपकी कंपनी की Balance Sheet ओर Profit or Loss A/c पर कोई असर नही पडेगी। ईस तरह की Entry आप सीर्फ याद गीरी के लीये कर रहे हो।

Memo Voucher in Tally


Read More:- Cheque Printing in Tally Prime

What is a memo voucher?

तो आईये अब हम देखते है की हम Tally Prime में Memorandum Voucher की एन्टरी केसे कर शकते है।

Step-1 Tally Prime में बनी जीस कंपनी मे आपको Optional Voucher की Entry करनी है सब से पहेले वह कंपनी ओपन कर लीजीए।

Step-2 अब Tally Prime में कंपनी ओपन करने के बाद आपको Gateway of Tally में Voucher में जाना है।


Gateway of Tally

Gateway of Tally में Voucher में जाने के बाद आपको यहां पर F10 (Other Vouchers) मे जाना है।


F10 (Other Vouchers)

यहां पर जब आप Show Inactive कल्कि करेगें तो आपको Memorandum दीखाई देआ। ईस पर कल्कि कर ते ही आपको नीचे दीया हुआ You need to activate the Memorandum Voucher type. Activate now? मसेज दीखाई देगा जीसमे आपको Yes करना है ईस मे Yes करते ही आपका Memorandum Voucher Active हो जायेगा।

Memorandum Voucher Active



Step-3 अब आपको जो आगे हमने उदाहरण दीया है उसके हिसाब से Memorandum Voucher में Entry करनी है।

उदा. सरफराज को हमारी कंपनी की तरफ से अहमदाबाद से सुरत कंपनी की नई प्रोडक्ट की ट्रेनींग के लीये भजा जा रहा है। वहां पर रहेने,खाने ओर आने जाने का जो खर्चा होगा उसेके लीये हम सरफराज को 25000 रूपये दे रहे है। अब जब तक सरफराज ट्रेनींग पूरी करके लोटेगा तब हमे ईस 25000 का हीसाब देगा के उसने वह रूपये कहां खर्च कीये, लेकिन उससे पहेले हमे यादगीरी के लीये ईस व्यबहार की Entry Tally Prime के Memorandum Voucher में करनी पडेगी। तो आईये हम देखते है के ईस Entry को हम Memorandum Voucher में केसे करते है। नीचे दी गई Image के जरीये आप समज जायेगें की ईस व्यवहार की Entry Memorandum Voucher में केसे करनी है।

Entry Memorandum Voucher


Step-4  ईस तरह हम Tally Prime के Memorandum Voucher ईस व्यबहार की Entry करंगे।

Step-5  अब कुछ दीनो बाद जब सरफराज ट्रेनींग पूरी करके आयेगा ओर उसने ये पैसे कहां खर्च कीये ये बता देगा तब हम उसकी Entry Payment Voucher मे कर देगे।

जब हम कोई भी Entry Memorandum Voucher मे करते है तो उसकी कोई भी ईफेक्ट हमारी कंपनी के Profit & Loss A/c ओर Balance Sheet पर नही दीखाई देती है। Memorandum Voucher में कोई भी Entry सीर्फ यादगीरी के लीये की जाती है, ताकी कोई व्यवहार के जीस की Entry हमे बाद मे करनी उसे हम भुल न जाये।

आशा रखता हु दोस्तो के मेरे ईस ब्लोग Optional Voucher in Tally Prime के जरीये आप यह समज सके होगे की Tally Prime में हम Memorandum Voucher में Entry केसे कर शकते है। अगर आपको यह ब्लोग पसंद आया है तो उसे अपने दोस्तो के साथ जरूर Share कीजीयेगा।



गुरुवार, 20 जनवरी 2022

Professional Tax in Hindi - व्यावसायिक कर

 

Professional Tax in Hindi क्या है?

ईस ब्लोग में हम Professional Tax in Hindi के बारे में समजेगे की व्यावसायिक कर (Professional Tax) क्या है? ओर Professional Tax कीसको भरना है ओर Professional Tax में कीसको छूट मील सकती है। ईस ब्लोंग के जरीये हम व्यावसायिक कर (Professional Tax) क्या है? उसे अच्छी तरह से समजने की कोशिश करेगें। ईसतरह हम ईस ब्लोग की मदद से यह समज पायेगें की व्यावसायिक कर (Professional Tax) क्या है? ओर कीस तरह की संस्था या व्यक्ति को यह टेक्स भरना होता है।

Professional Tax एक Indirect tax है।व्यापार कर 1949 से राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला कर है। जो लोग Business करते हैं या Production करते हैं, या कीसी तरह की Service Provide करते है, या सरकारी या निजी नौकरियों में काम करने वाले लोग इस कानून के अंतर्गत आते हैं। Professional Tax से सरकार को रेवन्यु इनकम प्राप्त होती है। शुरुआत में इस टैक्स की अधिकतम सीमा 250 रुपये थी, जो आज बढ़कर 2500 रुपये हो गई है। इस अधिनियम के तहत भुगतान किए गए करों की कटौती आयकर अधिनियम की धारा 16(3) के तहत की जाती है। जीन लोगों को Professional Tax भरने से मुक्ति दी जाती है उन्हे एक महिने के भीतर Professional Tax ओथोरीटी से छूट का प्रमाणपत्र लेना होता है।

Professional Tax in Hindi


व्यावसायिक कर (Professional Tax) किसके लिए लागू नहीं होता है?

यह उन लोगों पर लागू नहीं होता जिनका सालाना कारोबार 2,50,000 रुपये से कम है, और जो लोग मासिक वेतन पाते है उनका मासिक वेतन रुपये 6000 से कम है तो उन लोगों पर Professional Tax लागु नही पडता है। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों पर Professional Tax लागू नहीं होता है। इसके अलावा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली, नागालैंड, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर और अन्य राज्य Professional Tax के अधीन नहीं हैं।

व्यावसायिक कर (Professional Tax) की गणना कैसे की जाती है?

गुजरात राज्य मे यदि व्यापारी या सेवा संगठन का वार्षिक कारोबार या सेवा आय 2,50,000 से 5,00,000 रुपये के बीच है तो रु. 500 का भुगतान करना होगा। 5,00,001 से 10,00,000 तक है तो 1250 का भुगतान करना होगा। अगर किसी नोकरी करने वाले का Monthly Gross Salary 6000 से 8999 रुपये के बीच है तो उलको 80 रुपये का भुगतान करना होगा, और अगर किसी नोकरीयात की Monthly Gross Salary 9000 से 11999 तक है तो 150 रुपये का भुगतान करना होगा, ओर 12000 रुपये से ज्यादा हो तो 200 रूपये का भुगतान करना होगा।

Professional Tax Gujarat

व्यावसायिक कर (Professional Tax) का भुगतान कब करना होता है?

30 सितंबर से पहले गैर-वेतनभोगी लोग को Professional Tax का भुगतान करना होगा। जबकि वेतनभोगी लोगो का Professional Tax जीस संगठन में कर्मचारी काम करता है वह संगठन उस कर्मचारी का Professional Tax  काटने के लीये जीम्मेदार हैं। यदि कर्मचारियों की संख्या 20 से कम है तो प्रति वर्ष केवल एक रिटर्न जो फॉर्म 5ए है वह भरना होता है। जब 20 से अधिक कर्मचारी हों, तो उस महीने के रिटर्न का भुगतान अगले महीने के 15 दिनों के भीतर करना होता हैं।


कुछ ओर Tax के बारेमे जाने

GST क्या है?

GST In Tally

GST with Godown

 


व्यावसायिक कर (Professional Tax) का भुगतान करने से कीन लोगों को छूट दी गई है?

नीचे दीये गए लोगो ओर संस्था को Professional Tax भरने से छूट दी गई है।

1. यदी कोई व्यक्ति 12वी कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाने वाला Institute चलाता है, तो                उसे Professional Tax भरने से छूट दी गई है। 

2. सेंट्रल पैरामिलिट्रि फोर्स के लीये काम करने वाले कोई भी व्यक्ति को Professional Tax भरने से छूट दी गई है।

3. यदी कोई व्यक्ति पूर्व सैनिक है, तो उन्हे भी Professional Tax भरने से छूट दी गई है।

4. अगर कोई व्यक्ति अक्षम है, तो वे Professional Tax भरने से बच सकता है, कम से कम 40 प्रतीशत विकलांगता वाला कोई भी व्यक्ति कर का भुकतान नही करने का विकल्य चयन कर शकता है। लेकिन ईस के लीये उसे सभी संबंधित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की जरूरत रहेती हैं।

5. यदी कीसी व्यक्ति को थ्री-व्हीलर परमिट मीला है, तो Professional Tax भरने से छूटले शकता है।

6. जो व्यक्ति बधिर, गूंगा, या नेत्रहीन हैं, वह लोग कामकाजी आय के साथ प्रोफेसनल टेकस की स्लेब दरो में नही आते।

7. जो कभी कीसी सेना बल का अभीन्न अंग थे, उन्हे Professional Tax का भूगतान करने की आवश्यका नही हैं।

8. जब कोई राज्य दुसरे देश के तकनीशीयनों को रोजगार देता है, तो उन्हे Professional Tax का भूगतान नही करना हैं।

9. Charitable Hospital और Charitable Mission चलाने वालो को Professional Tax का भूगतान नही करना होता हैं।

    में आशा रखाता हूं की मेरे ईस ब्लोग की मदद से आप यह समज पाये होगें की व्यावसायिक कर (Professional Tax) क्या है? और ईसे कीस लोगों या संस्था को भरना होता है।

    अगर आपको यह ब्लोग पंसद आया हो तो ईसे Follow ओर Subscribe जरूर कीजीये गा ताकी आप के लीये एसे ओर ब्लोग बनाने की हमे प्रेरणा मीलती रहे ओर हा ईस ब्लोग को अपने सोसीयल मीडीया एकाउन्टमें Share जरूर कीजीये गा ताकी ओर लोग भी आप के जरीए ईस ब्लोग को पढकर Professional Tax के बारे में समज शके।



सोमवार, 3 जनवरी 2022

Logo in Tally Prime

 

Tally Prime में अपने Sales Bill में Logo केसे लगाएLogo in Tally Prime

कई बार हम कीसी कंपनी का Sales Bill देखते है तो उस कंपनी के Sales Bill में कंपनी को लोगो लगा हुवा रहता है तो हमे भी ये खयाल आता है की Tally Prime हम अपनी कंपनी के Sales Bill में Logo केसे लगाए? Logo in Tally Prime तो आईये आज ईस ब्लोँग के जरीये हम यह शीखेंगे की हम अपनी कंपनी के Sales Bill में Logo केसे लगा शकते है। यह ब्लोँग को अच्छी तरह से पढने के बाद आप भी अपनी कंपनी के Sales Bill में Logo लगा शकेगें। लेकीन ईससे पहले आपको अपनी कंपनी को लोगो बनवाना पडेगा। अब ईस ब्लोँग के जरीये हम यह शीखते है की हम अपनी कंपनी के Sales Bill में Logo केसे लगाएLogo in Tally Prime

Logo in Tally Prime


Logo in Tally Prime

Tally Prime में अपने Sales Bill में Logo केसे लगाए?


Step- 1 Create or Select your Company

Step-2 Gateway of Tally मे जाकर Print विकल्प पर कलिक करे या फिर short cut key Alt +P Press करे। Alt +P Press करते ही Print Configuration में List of Configuration दीखायेगा। उस मे Company Details मे जाकर include company logo को Yes करना है।

List of Configuration

Company Details मे जाकर include company logo को Yes करने पर नीचे दी गई Image दीखायेगी।

include company logo




कुछ ईस पोस्ट पर भी ध्यान दे।

Tally ERP9 Free Scheme Example-01


Tally Bill of Material example


Purchase Order for Jewelry

Logo Size in Tally

Including company logo में Yes करना है।

Image Path में लोगो जहा पर सेव है वह पार्थ लीखना है। साथ मे यह ध्यान रखाना है की Image की Width 96 pixels or height 80 pixel होनी चाहीए ओर image JPEG या BMP format मे होनी चाहीए।

Step-3 अब आपको Tally Prime के Sales Voucher में जाकर Sales की एन्ट्ररी करनी है। Sales की एन्ट्ररी करने के बाद फोरन Alt + P Press करना है, ओर उसमे Current option select करके Sales Voucher की प्रिन्ट देनी है। प्रीन्ट देते ही आपको नीचे दीखाई गई Image दीखाई देगी।

अब आपको ALT + I press करना है जीससे आपको Sales Voucher का Preview दीखाई देगा ओर उसमे आपको कंपनी का लोगो भी देखने को मीलेगा।

Sales Voucher




ईस तरह आप Tally Prime में अपनी कंपनी के Sales invoice में अपनी कंपनी का Logo लगा शकते है।