Budget kya hota hai ?
दोस्तो क्या आप जानते है की Budget kya hota hai ? कीसी प्रोजेक्ट पर काम करने से पहेले उस प्रोजेक्ट को पुरा करने में कीतना खर्च आयेगा या कीतने पैसो की जरुरत होगी यह नककी करने की प्रकीया को Budget कहते है Budget kya hota hai? तो Budget अलग-अलग टाईप के होते है, जैसे की देश का Budget, कीसी कंपनी को चलाने का Budget, कंपनी में होनेवाले खर्च का Budget, कीसी प्रोजक्ट को चलाने का Budget, आपके धर का Budget ईस तरह कई तरह के Budget होते है। Budget बनाना आपके पैसे को खर्च करने की योजना बानाना है। आपकी आय कहां से आयेगी कीस चीज पर कीतना खर्च कीया जा सकता है ईसी योजना को Budget कहते है।
Budget in Tally Prime
Budget kya hota hai ? और Tally Prime में Budget कैसे बनाते है?
तो आईए ईस ब्लोग में हम शीखते है की Tally Prime में Budget कैसे बनाते है। Tally Prime में Budget बनाने के लीये आपको नीचे दीये गए स्टेप फोलो करने है। ईस स्टेप को फोलो कर के आप Tally Prime में Budget बनाना शीख सकते है। तो आईए ईस ब्लोग की मदद से हम यह समज ते है की Budget kya hota hai ? और Tally Prime मे Budget कैसे बना शकते है।
Step-1 Create Company
Step-2 Gateway of Tally मे Create में जाये ओर उसमे Show More क्लीक करने से आपको Budget दीखाई देगा उस पर क्लिक करे।
Budget पर करते है Budget Create Window खुलेगी। जीसकी Image आप नीचे देख शकते है।
जीस मे आपको नीचे दी गई जानकारी भरनी है।
Name में Budget का नाम लीखे।
Under में आप जीस प्रोजेकट का
Budget तैयार कर रहे है वह
कीसके अंदर आता है वह लीखना है।
Period of Budget में आपको Budget का टाईम पीरीयड डालना है की आप कब से कब तक का Budget तैयार करना चाहते है।
अब आपको Set / Alter Budgets of में Groups को No रखना है ओर Ledgers में Yes करना है।
Ledgers में Yes करते ही आपको Ledger Budget Under Office
Budget वाली विन्डो दीखाई
देगी।
जीसमे आपको Alt + C press करके नीचे दीए गए Ledger बनाने है,
Advertisement Expense, Stationery Expense, Tea & Coffee Expense, Light Bill Expense, Office Rent Expense,
Office Equipment Expense, Telephone Expense, Ledgers बनाने के बाद आपको Ledger Budget Under Office
Budget वाली विन्डो के नीचे Account Name में Ledger का नाम, Type of Budget में On Closing Balance ओर
Amount में उस Expense के लीये आपको कीतना खर्च करना है वह Amount लीखनी है।
Step-3 अब आपको Gateway of Tally में Voucher में जाकर Payment Voucher में Entry करनी है। उपर Image मे जो Expense डाला गया है वह अंदाजीत है। अब आपको Tally Prime के Payment Voucher में जीतना Actual Expense हुवा है उसकी Entry करनी है।
Step-4 Payment Voucher में Entry करने के बाद आपने जो
अंदाजीत Budget बनाया था ओर आपका Actual Expense कीतना हुआ है यह चेक करने के लीये Gateway of Tally में Display More Report में Trial Balance में
Indirect Expense मे जाये।
Step-5 अब आपने जो अंदाजीत Budget बनाया था ओर Actual में आपको कितना
Expense हुवा है वह Compare करने के लीये Gateway of Tally में Display More Report में
Trial Balance में Indirect Expense मे जाकर F10 (Budget Variance) Short Cut Key press
करे ओर वहां पर Office Budget select करे।
F10 (Budget Variance) Short Cut Key press करते है आपको Compare कर के
बतायेगा की आपका अंदाजीत Budget कीतना था ओर आपको Actual में कीतना
Expense हुवा है।
इस ब्लोग को पढकर आप को समज में आ गया होगा की Budget kya hota hai और Tally Prime मे Budget कैसे बना शकते है।
FAQ
Ques:- 1 टैलीप्राइम में बजट क्या है?
Ans:- 1 कीसी प्रोजेक्ट पर काम करने से पहेले उस प्रोजेक्ट को पुरा करने में कीतना खर्च आयेगा या कीतने पैसो की जरुरत होगी यह नककी करने की प्रकीया को Budget कहते है।
Ques:- 2 आप टैली में बजट कैसे बनाते हैं?
Ans:- 2 Tally Prime में Budget बनाने के लीये आपको नीचे दीये गये स्टेप फोलो करने है।
Step-1 Create Company
Step-2 Gateway of Tally मे Create में जाये ओर उसमे Show More क्लीक करने से आपको Budget दीखाई देगा उस पर क्लिक करे।
Step-3 अब आपको Gateway of Tally में Voucher में जाकर Payment Voucher में Entry करनी है।
Step-4 Payment Voucher में Entry करने के बाद आपने जो दाजीत Budget बनाया था ओर आपका Actual Expense कीतना हुआ है यह चेक करने के लीये Gateway of Tally में Display More Report में Trial Balance में Indirect Expense मे जाये।
Step-5 Gateway of Tally में Display More Report में Trial Balance में Indirect Expense मे जाकर F10 (Budget Variance) Short Cut Key press
करे ओर वहां पर Office Budget select करे।
Ques:- 3 बजट उदाहरण क्या है?
Ans:- 3 Budget का सबसे अच्छा उदाहरण यह है की हम सब अपने धरखर्च का Budget बनाते है, हम को जो इनकम हुई है उसे हमे कहाँ-कहाँ खर्च करना है ईसी सूची को Budget कहेते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for Your Comment !!!