Point of Sales in Tally
इस बलोग मे हम Point of Sales in Tally (POS) के बारे मे जाने गे के Point of Sales in Tally (POS) क्या होता है और Tally Prime मे हम Point of Sales की entry केसे कर शकते है? हम अभी तक हम Tally मे Sales की entry का बील देते है। लेकिन जब हमे छोटा बील देना हो जेसे के आप कीसी मोल मे जायेंगे तो और वहां से कुछ खरीदे गे तो वहां से हमे एक छोटा बील दीया जाता है। इसी तरह जब हम कीसी फास्ट फुड की दुकान से नास्ता करते है वहां पर भी हमे छोटा बील दीया जाता है ईसी छोटे बील को हम Point of Sales कहेंगे। POS का पुरा नाम Point of Sales है।
तो आईए नीचे दीये गए
स्टेप के जरीये हम शीखेंगे की Point of Sales की Tally मे हम entry केसे कर शकते
है?
Step-1 Create Company पहेले Tally Prime मे नयी कंपनी क्रीएट करे या कंपनी
बनाकर रखी हे तो उसे सीलेक्ट करे।
जीस मे आपको Name मे POS Voucher लीखना है।
Select type of voucher मे Sales लीखना है।
Active this voucher Type मे Yes करना है।
Method of voucher numbering मे अगर आप चाहे तो Automatic रख सकते है या फिर Manual भी कर सकते है।
Print voucher after saving मे yes करना है।
Use for POS invoicing मे yes करना है।
Message to print (1) मे Thanks लीखना है।
Message to print (2) मे Visit Again लीखना है।
Default title to print मे Tax Invoice लीखना है।
Set/alter deceleration मे yes करना है, और उसमे आप जो भी deceleration लीखना चाहो वो लीख सकते हो।
Step-3 GST के Ledger
Create करे।
Step-4 Stock Item Create करे।
इसी तरह नीचे दी गई Stock Item
Create करे। सोप के एक PAC मे 4 Soap है।
Step-5 अब Pos Sales की entry करने के लीये Voucher मे जाने के बाद F8 press करे, और उसमे POS Voucher
Select करे।
ईस तरह आपको POS Voucher मे entry करनी है। यहा पर आपको सीर्फ Cash (सींगल पेमेन्ट मोड) दीखा रहा है।इसे मल्टी पेमेन्ट मोड करने के लीये कीबोर्ड मे से ALT + I press करे। ALT + I press करने पर मल्टी पेमेन्ट मोड दीखायेगा जो आप नीचे दी गई Image मे देख सकते है।
मल्टी मोड पेमेन्ट मोड
में पेमेन्ट के लीये Gift Voucher, Credit/Debit Card,
Cheque or Cash के option दीये हुए है। अगर
ग्राहक केस पेमेन्ट करता है और बील की रकम से ज्यादा पैसे देता है तो ग्राहक को
कीतने रूपे वापस करना है वह भी Balance में दीखाता है। उ.हा. की तोर पर आपको उपर दी गई Image में बील की रकम 430.08
दीखा रहा है, ग्राहक 450 रू दे रहा है जीसे हम Cash tendered 450 लीखते है तो Balance मे दीखा रहा है की हमे
ग्राहक को 19.62 वापस देने है।
ऊपर दी गई इमेज में आप को Gift Voucher का भी option दिखा रहा है. गिफ्ट Voucher एक तरह का discount होता है जो customer को दुबारा Purchase करने के लिए आकर्षित करता है. Gift Voucher की Entry करने के लिए आप को Gift Voucher का एक Ledger बनाना है और उसका Under Group Sundeary Debtors रखना है.
ऊपर दी गई इमेज में आप को Crited / Debit Card का भी option दिखा रहा है. इसके लिए आपको जिस बैंक का Crited / Debit Card है उसका Ledger बनाना है और उसका Under Group Bank Account रखना है.
अब आप जेसे ही entry complete करोगे तो आपको print का option दीखायेगा।
अगर आप को print मे कुछ सेटींग करना है तो Configure के लीये C press करना है,अगर आपको print preview देखना है तो Keyboard मे से I press करना है, अगर आपको print नीकाल नी है तो Keyboard मे से P press करना है। POS Voucher मे बील का preview नीचे दी गई Image मे आप देख शकते है।
ईस तरह आप Tally Prime में POS Voucher की Entry कर शकते है।
अब आप POS Voucher सिख चुके है तो आपको practice करने के लिए POS (Point of Sale) Practice Example में जाकर POS (Point of Sales) Voucher की प्रैक्टिस कर सकते है।
FAQ
Que:-1 What is POS Full form?
Ans:- POS का पुरा नाम Point of Sales है।
Que:-2 What is the meaning of point of sale?
Ans:- जब हमे छोटा बील देना हो जेसे के आप कीसी मोल मे जायेंगे तो और वहां से कुछ खरीदे गे तो वहां से हमे एक छोटा बील दीया जाता है। इसी तरह जब हम कीसी फास्ट फुड की दुकान से नास्ता करते है वहां पर भी हमे छोटा बील दीया जाता है ईसी छोटे बील को हम Point of Sales कहेंगे।
Que:-3 Which voucher is used for POS?
Ans:- POS voucher का पेमेेन्ट आमतोर पर Cash, Gift Voucher, Cheque और Debit Card / Credit Card जैसे माध्यमो से कीया जाता है।
Que:-4 What is a POS example?
Ans:- POS का example का उदाहरण आमतोर पर बारकोर्ड स्केनर, रसीद प्रिन्टर ओर केश ड्रोअर होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for Your Comment !!!