How to Generate E-Way Bill in Tally Prime
E Way Bill kya hai?
क्या आप जानते है E Way Bill kya hai और उसे केसे बनाया जाता है। इस पोस्ट मे हम E Way Bill kya hai और उसे केसे जनरेट कीया जाता है यह शीखेंगे। E-Way Bill का पुरा नाम Electronics Way Bill है। एक राज्य से दुसरे राज्य के भीतर या बाहर आवागमन के लीये E-Way Bill की जरूरत रहेती है, 50,000 से अधीक राशी के वस्तुओं के आवागमन के लीये विक्रेता ओर खरीददार को E-Way Bill की जरूरत रहेती है।
E-Way Bill एक तरह का Electronics Bill है। जीसे Computer पर बनाया जाता है। GST मे, कीसी माल को एक जगह से दुसरी जगह भेजने पर, उसके लीये Online Bill भी तैयार करना पडता है। E-Way Bill को GST Portal पर Upload करना होता है। इसी Bill को E-Way Bill कहते है।
E-Way Bill Validity
E-Way Bill की अवधी नीर्धारीत होती है, अगर कीसी सामान को एक जगह से दुसरी जगह ले जाने का किलोमीटर 100 तक होता है तो E-Way Bill सीर्फ एक दीन के लीये Valid होता है, अगर एक जगह से दुसरी जगह ले जाने का किलोमीटर 100 से 300 तक है तो E-Way Bill तीन दीनो तक Valid है, अगर एक जगह से दुसरी जगह ले जाने का किलोमीटर 300 से 500 तक है तो E-Way Bill 5 दीनो के लीये Valid है, अगर एक जगह से दुसरी जगह ले जाने का किलोमीटर 500 से 1000 तक है तो E-Way Bill 10 दीनो तक Valid होगा, और अगर एक जगह से दुसरी जगह ले जाने का किलोमीटर 1000 से ज्यादा है तो E-Way Bill पंद्रह दीनो तक वेलीड होगा।
Read More:- Bank Reconciliation in hindi
E-Way Bill की जानकारी कोन देगा?
E-Way Bill के तहत माल-सामान को बेचने वाले को जानकारी देनी होगी के वह कोनसा माल-सामान बेच रहा है। इसी तरह माल-सामान खरीद ने वाले को GST के Portal पर जानकारी देनी होगी के माल-सामान खरीदने वाले ने उसे खरीद लीया है या फीर रीजेक्ट किया है, अगर माल सामान खरीद ने वाला अपनी तरफ से कोई जानकारी नही देता है तो यह मान लीया जायेगा के उसने वह सामान खरीद लीया है।
E-Way Bill कोन बनायेगा?
हर वह व्यक्ति या संस्था जो GST मे रजीस्टड है, ओर 50,000 से ज्यादा माल-सामान का एक जगह से दुसरी जगह परीवहन करती है तो उसे E-Way Bill बनाना जरूरी है। इसके अलावा Transporter, E-Commerce Operator और Courier Agency को भी E-Way Bill बनाना जरूरी है।
अगर माल-सामान जोबवर्क के लीये दुसरे राज्य मे भेजा जा रहा है, ओर वहां से वापस आ रहा है, एसी परीस्थितिमे माल कि किमत अगर 50,000 से कम भी है तब भी उसका E-Way Bill बनाना आवश्यक है।
अगर किसी व्यक्ति या संस्था का माल किसी Transporter के जरीये Transport कीया जाता है, ओर व्यक्ति या संस्था की जग्या से जहां पर माल-सामान भेजना हे वहां की दुरी 50 किलोमीटर से कम है और दोनो एक ही राज्य से है तो माल-सामान के परिवहन के लीये E-Way Bill का Part-A ही भरना है Part-B भरने की जरूरत नही है। व्यक्ति या संस्था को E-Way Bill का प्रथम भाग Part-A भर कर एक UIN Number Generate करना है, ओर इसे Transporter के पास भेज देना है, अगर व्यक्ति या संस्था चाहे तो Part-A ओर Part-B बह खुद भर शकते है या फीर Part-B Transporter को भरन के लीये भी कह सकते है। एक बार Part-A Generate कर लीया जाता है तो Part-B 15 दीन के अंदर भरना रहता है, अगर 15 दीनो के अंदर Part-A UIN पर Part-B Update नही कीया जाता तो Part-A UIN समाप्त हो जाता है एसी स्थिति मे Part-A फिर से Generate करना पडता है।
Part-B भरने के बाद ही E-Way Bill Generate होगा, ओर माल-सामान का परिवहन कीया जा सकेगा।
हर Bill के लीये एक E-Way Bill होता है, एसी परिस्थिति मे हो शकता है के एक विहिकल पर कई Bill ओर E-Way Bill का माल-सामान हो। ईस स्थिति मे Transporter उन सभी E-Way Bill से E-Way Bill Portal पर एक Consolidate E-Way Bill बनाना होगा, ईस Consolidate E-Way Bill मे Bill की जानकारी दर्ज करनी होगी, अगर E-Way Bill बना दीया गया है ओर माल-सामान को भेजा नही गया है तो 24 धंटो के दरमियान E-Way Bill को केन्सल कीया जा शकता है।
E-Way Bill क्या है? यह समज ने के बाद अब Tally Prime मे E-Way Bill केसे करते है यह शीखते है। Tally Prime मे E-Way Bill Generate करने के लीया आपको नीचे दीये गए स्टेप फोलो करने है।
Step-1 सबसे पहले Tally Prime मे बनाई हुई अपनी कंपनी को ओपन करे।
Step-2 अब आपको Sales Voucher मे Sales की Entry करनी है, ओर उसमे GST लगा कर Provide GST/e-Way Bill/e-Invoice details: Yes करना है।
अगर आप E-Way Bill की प्रेकटीस कर रहे है तो आपको Transporter ID Vehicle Number सही डालना होगा तभी आप E-Way Bill मे json File Create कर शकोगे। जेसे ही आप ये डीटेल भर कर एन्टर प्रेस करोगे तो नीचे दी हुई स्किन दीखाई देगी। जीस मे आप को एक मेसेज दीखेगा Do you want to send voucher details for e-invoice and e-way bill generation?
Yes और No तो आपको इसमे Yes देना है या फिर एन्टर प्रेस करना है। Yes देते ही आपकी josn फाईल बन जाएगी। ईस joson file को GST के Portal पर Upload करना है।
ईस ब्लोग की मदद से आपने Tally Prime मे E-Way Bill कसे Generate करते है यह शीखा, अगर आपको यह ब्लोग पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तो को जरूर शेर कीजीए ताकी वह भी Tally Prime मे E-Way Bill Generate करना शख शके।
FAQ
Que:-1 ईवे बिल का मतलब क्या होता है?
Ans:- E-Way Bill का पुरा नाम Electronics Way Bill है। एक राज्य से दुसरे राज्य के भीतर या बाहर आवागमन के लीये E-Way Bill की जरूरत रहेती है, 50,000 से अधीक राशी के वस्तुओं के आवागमन के लीये विक्रेता ओर खरीददार को E-Way Bill की जरूरत रहेती है।
Que:-2 ई वे बिल का उपयोग क्या है?
Ans:- ई वे बिल एक ओनलाइन बनाया गया दस्तावेज है जो परीवहन कीये गए माल का विवरण दशाता है। अगर आप 50000 से ज्यादा कीमत वाले माल का परीवहन करते है तो ई वे बील बनाना जरूरी होता है।
Que:-3 इ वे बिल कब लागू हुआ?
Ans:- ई वे बिल 1 अप्रेल 2018 से लागु हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for Your Comment !!!