सोमवार, 4 अप्रैल 2022

Tds under Gst with example


Tds under Gst







Tds under Gst with example

क्या आप जान ते है दोस्तो के Tds under Gst क्या है? इस ब्लोग Tds under Gst with example में  हम समजेगे की  Tds under Gst क्या है? GST के साथ हम TDS केसे लगा सकते है ओर वह कीस तरह के व्यवहार है जीसमे हम GST और TDS साथ मे लगा सकते है।

GST के अंतर्गत होने वाले बड़े पेमेंट्स पर भी TDS काटने का नियम है। इसी तरह, जीएसटी के अंतर्गत एक विशेष सीमा से अधिक के सौदों पर TCS वसूलने का नियम होता है। 1 अक्टूबर 2018 से यह सिस्टम लागू हो चुका है।

Tds under Gst with example क्या है?

 

GST के अंतर्गत, अगर  कोई कोन्ट्रारक्टर 2.50 लाख रुपए से ज्यादा को कोन्ट्राक्ट लेता है तो उस पर कीये जाने वाले पेमेन्ट पर 2% TDS काट कर बाकी पैसों का भुगतान किया जाना चाहिए। सामान या सेवा दोनों तरह के सौदों पर यह नियम लागू होता है।  TDS के रूप में जो 2% काटा जाता है, उसमें, 1% CGST (केंद्रीय जीएसटी) का हिस्सा होता है और 1% SGST (राज्य जीएसटी) का हीस्सा होगा है।

यह TDS वह व्यक्ति या संस्थान काटेगी जो पेमेन्ट कर रही है, यानी कि सामान या सेवा की खरीदारी करने वाला व्यक्ति या संस्था। इस  TDS को काटने के बाद उसे सरकार के पास जमा कराना रहता है, जोकि supplier के इनकम टैक्स अकाउंट (PAN नंबर) में दर्ज हो जाएगा। 

उदाहरण के तोर पर A नाम की एक कोम्प्युटर मेन्टेन्स कंपनी ने B नाम की प्राइवेट कंपनी की सभी ओफीसो मे उपयोग मे लीये जाने वाले कोम्प्युटर के मेन्टेन्स का कंट्रैक्ट लिया। इस कंट्रैक्ट के लिए A नाम की कोम्प्युटर मेन्टेन्स कंपनी को 3 लाख रुपए का पेमेंट मिलना है। जोकि 2.50 लाख रुपए से अधिक है। इसलिए इस पर, वह B नाम की कंपनी, A नाम की कोम्प्युटर मेन्टेन्स कंपनी को मिलने वाले पेमेंट से 2% टीडीएस काट लेगी और बाकी की रकम का पेमेंट A नाम की कोम्प्युटर मेन्टेन्स कंपनी को देगी। TDS के रूप में, B नाम की कंपनी ने जो रुपए काटे हैं, वे सरकार के पास जमा करने होंगे। टीडीएस काटने और सरकार के पास जमा करने संबंधी एक प्रमाणपत्र (TDS Certificate) भी कोम्प्युटर मेन्टेन्स कंपनी को देना होगा।

More Read:- GST Kya Hai,  GST in Wall Clock

Tds under Gst क्या होता है ?

CGST एक्ट के सेक्शन 51 में टीडीएस के प्रावधान बताये गए है।

सेक्शन 51 के अनुसार जब भी कोई गुड्स या सर्विस का प्राप्तकर्ता सप्लायर को गुड्स या सर्विस के लीये भुगतान करता है, तो उसे भुगतान करने से पहले टीडीएस काटना होगा।

टीडीएस पेमेंट करने से पहले काटा जायेगा और बाकी की रकम सप्लायर को भुगतान की जायेगी। काटे गए टीडीएस की राशि सप्लायर के इलेक्ट्रोनिक कैश रजिस्टर में क्रेडिट कर दी जायेगी।

इस टीडीएस राशि की सप्लायर क्रेडिट ले सकता है।

अब आप यह अच्छी तरह से समज गए होंगे की GST with TDS क्या है? तो आइये अब यह सीखते है की Tally Prime मे  GST with TDS की एन्ट्ररी केसे करते है। GST with TDS की एन्ट्ररी करने के लीये आपको नीचे दीये गए स्टेप फोलो करन है इस स्टेप की मदद से आप Tally Prime मे  GST with TDS की एन्ट्ररी आसानी से कर पाएगे। अब Tally Prime मे GST with TDS को हम एक उदाहरण से समज ते है। जसमे Academy for Computer Training Pvt Ltd ने 5,00,000 का Computers Maintenance का  Contract Raj Computers को दीती है तो ईस की Entry हम Tally Prime मे करेगें।

TDS with GST Entry in Tally Prime

Step:-1 Create or Open your Company in Tally Prime

Step:-2 Enable Goods & Services Tax (GST) Option को Yes करे, ओर उसमे दी गई Details को भर दे।

Step:-3 Enable Tax Deducted at Source (TDS) Option को Yes करे, ओर

   उसमे दी गई Details को भर दे।

Enable Tax Deducted at Source


Step:-4 नीचे दीये गए Ledger बनाए।

        1.       Academy for Computer Training

        2.      Raj Computers

        3.      Tds on Computer

        4.      CGST

        5.      SGST

        6.      Purchase A/c

        7.      Computer Maintenance Expanse

Step:-5 अब हमे Voucher मे जाकर Purchase Voucher मे Entry करनी है।

Purchase Voucher


Step:-6 Purchase Voucher मे Entry करने के बाद हमे Display More Reports मे जाकर Statutory Reports मे जाकर GST Reports ओर TDS Reports check करने है।

Step:-6 अब हमे Payment Voucher मे जाकर party को payment की entry करनी है।

Payment Voucher

Step:-4 अब हमे Payment Voucher मे जाकर TDS के payment की entry करनी है।

TDS payment entry


तो इस तरह से हम Tally Prime मे GST with TDS की एन्ट्ररी कर सकते है।

आशा है आपको यह ब्लोग पसंद आया होगा अगर आपको ये ब्लोग पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तो के साथ सोसीयल मिडीया पर जरूर शेर कीजीएगा, ताकी वह भी Tally Prime मे GST with TDS की एन्ट्ररी केसे करते है यह शीख सके।

नीचे कुछ ओर Example दीये है जीसकी मदद से आप Tally Prime मे GST with TDS की एन्ट्ररी की प्रेकटीस कर सकते है।

GST with TDS Example

Exp-1 India info ltd ने आयशा को 100000 को Professional fees का Payment कीया है। Professional fees पर TDS 10% काटना है।

Exp-2 Bhumika ने लोटरी मे 300000 जीता है जीसका Payment TDS काट कर करना है।

Exp-3 Ashmita ने Horse Race मे 450000 जीता है जीसका Payment TDS काट कर करना है।

Exp-4 जहानआरा को 30000 Commission का देना है, जीसका Payment TDS काट कर करना है।

Exp-5 Priti ने National Saving Scheme मे 250000 इनवेस्ट का रीर्टन देना है। जीसका Payment TDS काट कर करना है।

Exp-6 Sabdegul Ansari ने Mutual Fund मे 450000 इनवेस्ट का रीर्टन देना है। जीसका Payment TDS काट कर करना है।

Exp-7 Alfina Ghanchi ने Provident Fund मे 550000 इनवेस्ट का रीर्टन देना है। जीसका Payment TDS काट कर करना है।

Exp-8 Sazima Pirjada साज़िमा को Audit Fees का ३४४००० payment टीडीएस काट के करना है

Exp-8 Nasrin Shaikh को Court Fees 25000 का payment टीडीएस काट के करना है

Exp-9 Samir Pathan को Plant & Machinery Service का 250000 का payment टीडीएस काट के करना है

Exp-10 Muskan Khan Accountant को Taxation Fees के 350000 का payment टीडीएस काट के करना है

Exp-11 Asjad Iraki को Furniture Fitting के 50000 का payment टीडीएस काट के करना है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for Your Comment !!!