बुधवार, 14 सितंबर 2022

Income Tax kya hai - आयकर - What is Income Tax

 


Income Tax kya hai ? - आयकर क्या है ?

Income Tax kya hai

क्या होता है इनकम टैक्स?

Income Kya hai दोस्तो आइए ईस ब्लोग में हम Income Tax क्या है? इस बारे में जानेते है आपने Income Tax के बारे मे तो सुना ही होगा, लेकिन शायद आप यह न जानते हो के आखिर Income Tax kya hai तो हम आज ईस ब्लोग में Income Tax kya hai. Income Tax कीस को ओर कब भरना है, Income Tax हमारे देश में कब लागु किया गया इसी के बारे मे सीखेगें, दोस्तो इस ब्लोग को पुरा पढीयेगा जीससे आप को Income Tax के बारे मे बहुत कुछ जान ने को मीलेगा। अगर Income Tax के बारे मे आपका कोई प्रश्र्न हे तो आप हमे कोमेंट बोक्स में बता शकते है हम आपके सवाल का जवाब देने की पुरी कोशिश करेगें।

Income Tax kya hai ?

Income Tax जीसे हम हींदी मे आयकर कहेंगे। जीसका मतलब होता है कीसी व्यक्ति की नोकरी, कारोबार या पेशे से होने वाली इनकम पर Income Tax भरना पडता है। मतलब यह है की आपको कीसी भी तरह की इनकम होती है तो उसपर आपको जो टेक्स देना है उसे हम Income Tax के नाम से जानते है।

Income Tax kya hai


Income Tax कीस को भरना पडता है?

आप भारतीय नागरीक है या फीर NRI  है, ओर आपकी पूरे साल की इनकम 2,50,000 से ज्यादा होती है तो आपको Income Tax देना होगा।

Income Tax कीसको नही भरना है?

नीचे दीए गए व्यक्तिओ को Income Taxभरने से मुक्ति दी गई है।

² यदी कीसी व्यक्ति की उंमर 60 वर्ष से कम है ओर उसकी सालाना इनकम 2,50,000 से कम है तो उसे Income Tax नही देना होता है।

  ² यदी कीसी व्यक्ति की उंमर 60 साल से ज्यादा है लेकीन 80 साल से कम हे और उसकी सालाना इनकम 3,00,000 से ज्यादा की होती है तब भी उसे Income Tax नही देना है।

   ² यदी कीसी व्यक्ति की उंमर 80 साल से ज्यादा है ओर उसकी इनकम 5,00,000 है तो उसेभी Income Tax भरने से छूट दी गई है।

   ² भारत के सभी नागरीक जीनकी इनकम 2,50,000 से ज्यादा है सभी Income Tax के दायरे मे आ जाते है लेकिन Income के कुछ एसे सोर्स हे जहां से अगर आपको इनकम होती है तो वह Income के दायरे में नही आती है मतलब इस प्रकार की इनकम पर आपको Income Tax नही देना होता है Income के यह सोर्स आपको नीचे दीये गए है।

  

1)      खेती से आने वाली Income पर आपको Income Tax नही देना है।

2)      यदी कोई कर्मचारी कीसी संस्था या कंपनी में पांच साल तक काम करने के बाद नोकरी छोडता है तब उसे ग्रेच्युटी की रकम मीलती यह इस ग्रेच्युटी की Income पर Income Tax नही लगता है। सरकारी कर्मचारी के लीये 20,00,000 तक की राशी और प्राइवेट कर्मचारी की लीये 10,00,000 तक की गेच्युटी की राशी पर Income Tax नही देना होता है।

3)      आपको मीलने वाले गिफ्ट पर Income Tax भरना पडता है लेकिन अगर आपको आपकी शादी में आपके दोस्तो या रीश्तेदारो से गीफ्ट मीला होतो ओर उसकी कीमत 50,000 से ज्यादा नही है तो इस गिफ्ट पर आपको Income Tax  नही देना पडेगा। लेकिन आयकर नीयम के अनुसार शादी के दीन कुछ खास लोगो की तरफ से आपको गिफ्ट मिलती है ओर उसकी कीमत 50,000 से ज्यादा है तब भी आपको उसपर Income Tax नही देना है। तो आईये देखते है के वह खाल लोग कोन है जो हमे हमारी शादी पर 50,000 से ज्यादा की गिफ्ट दे तब भी हमे Income Tax नही भरना होगा।

1.       पति-पत्नि से मीला गिफ्ट

2.       विरासत या वसीयत मे मीली प्रोपर्टी

3.       सगे चाचा-चाची, मामा-मामी या मोसा-मोसी से मिली हई गीफ्ट

4.       भाई बहन से मिली हुई गीफ्ट

4)      माँ-बाप या परिवार की विरासत मे मीली हुई प्रोपटी, जेवर या केश परभी Income Tax नही लगता।

5)      Income Tax कानुन के अनुसार अविभाजीत हिन्दु परिवार से मीली रकम पर भी Income Tax नही देना पडता है।

6)      सरकारी कर्मचारी अगर अपने रीटायरमेन्ट से पहेले सैव्छीक रीटयरमेंन्ट लेते है तो तब जो रकम उनको मिलती है उस रकम में से 5,00,000 तक की रकम पर Income Tax नही भरना होता है।

7)      अगर हम PPF(Public Provided Fund) में इनवेस्ट करते है तो इनवेस्ट की गई रकम, ईस रकम पर मिलने वाला व्याज ओर मैच्योरीटी पर मिलनें वाली रकम तीनो पर Income Tax नही भरना होता है।

Income Tax का ईतिहास

भारत में सर्व प्रथम Income Tax अंग्रेजो के समय में सर जेम्स विलसन के द्रारा लगाया गया था। इस के बाद 1886 मे इसमे संसोधन करके आयकर अधिनियम 1886 को स्थायी रूप दीया गया। फीर सन 1918 में उसमे संसोधन करेक नया अधीनीयम 1918 बनाया गया जो 1922 तक लागु रहा। 1922 में बनाया गया अधीनियम 1962 तक लागु रहा। उसके बाद भी उसमे बहुत सारे संसोधन करके समय समय पर उसे लागु कीया गया। उसके बाद भी बहुत सारे अधीनियम समय-समय पर लागु कीये गये है।

भारत में Income Tax के Rules कौन बनाता है?

भारत में Income Tax के Rules CBDT (Central Board of Direct Taxes) बनाता है।Income Tax उचीत प्रबंधन के लीये CBDT समय-समय पर नियम बनाता है। इन नियमों को सामूहिक रूप से आयकर नियम 1962 कहेते है।

भारत में वित्त अधिनियम (Finance Act) कैसे बनता है?

हर साल भारत के फाइनान्स मीनीस्टर द्रारा संसद मे बजट प्रारित कीया जाता है। यदी यह बिल संसद में बहुमती से पारित हो जाता है और राष्ट्रपति द्रारा उसे स्विकार कर लीया जाता है, तब जाकर भारत में Financial Act बनता है।

Tax Planning क्या है?

Tax Planning आप की टेक्स लायाबिलीटी को धटाने का एक कानुनी तरीका है। करदाता के लिए कर बचाने के विविध विकल्प उपलब्ध है। जीसमें से कुछ के बारे में हम यहां पर जानेगे।

1)      Section 80C :- Section 80C के तहत आप कुछ प्रकार के इनवेस्टमेंन्ट करके कर मे छूट पा सकेते है जैसे के लाईफ इंश्योरंन्सं, बेंक एफ.डी., पी.पी.एफ एकाउन्ट, सुकन्या समृध्धि योजना ईत्यादी में इनवेस्ट करके आप 1,50,000 तक की टेक्स कटोती पा सकते है।

2)      Section 80D:- Section 80D के तहत आप अपनी या अपने परिवार की मेडीकल पोलिसी उतार कर टेकस में 25000 तक की छूट पा सकेते है, अगर आप अपने बुजुर्ग माता-पिता की मेडीकल पोलिसी उतारते है तो आप अपन टेक्स में 50000 तक की छूट पा सकते है।

3)      Section 80CCD(1):- Section 80CCD के तहत आप एन.पी.एस.(नेशनल पेन्शन स्किम) में इनवेस्ट करके अपना टेक्स बचा सकेत है।

आशा है की आपको हमरा Income Tax के बारे में यह ब्लोग बहुत पसंद आया होगा, ओर ईस ब्लोग की मदद से आपको Income Tax के बारे में काफी जानकारी भी मीली होगी। अगर आपको यह ब्लोग पसंद आया है तो ईसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेर कीजिएआ।

आपने हमारा ब्लोग ईतने ध्यान से पढ़ा ईसके लीये आपका बहूत-बहूत धन्यवाद। 

 FAQ

Ques-1 इनकम टैक्स कब देना पड़ता है?


Ans:- आप की इनकम अगर सालाना 5,00,000 से ज्यादा है तो आपको इनकम टेक्स देना पड़ता है।


Ques-2 हर महीने सैलरी से इनकम टैक्स क्यों काटा जाता है?


Ans:- सरकार को देश के विकास के लीये खर्च करना पडता है  इन खर्चो को करने के लीेये सरकार
           को आय का एक स्त्रोत चाहीये जो इनकम टैक्स के रुप मे सरकार को प्राप्त होता है।
 

Ques-3 भारत में कितनी आय कर मुक्त है?


Ans:- भारत मे 2,50,000 से नीचे की आय कर मुक्त है।

2 टिप्‍पणियां:

Thanks for Your Comment !!!